Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 21, 2023

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : मानस भवन में हुआ सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन


शिवपुरी-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है इस वर्ष भी योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित हुआ जिसमें अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति शामिल हुए। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। शिवपुरी में यहां स्थानीय सामूहिक योग कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया, डॉ.अनिल वर्मा सहित आयुष विभाग और खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आयुष विभाग और खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सभी ने सुना। उसके बाद विभिन्न आसनों का योगाभ्यास किया गया। यहां मानस भवन में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में सभी ने योग करते हुए स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में आयुष अधिकारी डॉ.अनिल वर्मा के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस योग शिविर में नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर एवं जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे का अभिन्न सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment