Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 2, 2023

सेवा कार्यों की शुरूआत के साथ लायंस क्लब साउथ के सेवा कार्यकाल की हुई शुरूआत







चिकित्सकों और सीए का लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने किया सम्मान

शिवपुरी-समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से कार्य करने वाली संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा अपने नवीन सत्र 2023-24 के कार्यकाल की शुरूआत सेवा कार्यों के साथ की गई जिसमें संस्था की नवीन अध्यक्ष कोमल राणा, सचिव सुषमा गोयल एवं कोषाध्यक्ष मोनिका जैन के द्वारा समस्त लायंस क्लब साथियो के साथ मिलकर इसकी शुरूआत सेवा और दया का भाव माने जाने वाले चिकित्सकों और सीए के सम्मान कार्यक्रम के साथ हुई। 

स्थानीय स्वराज ट्रेक्टर्स संस्थान भवन पर आयोजित चिकित्सकों एवं इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिकित्सक, सीए व नीट परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभऐं रहीं, जिनके द्वारा सर्वप्रथम शुरुवात लायंस ध्वज वंदना और विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथि और पीएसटी(अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष) के द्वारा मिलकर भगवान गणपति पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवलित किया। इस दौरान मंच पर लायंस साउथ अध्यक्ष लायन कोमल राणा, सचिव लायन सुषमा गोयल और कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन ने आर.सी.गोपेन्द्र जैन और जेड सी लायन मुकेश जैन का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। तत्पश्चात् संस्था अध्यक्ष श्रीमती कोमल राणा ने स्वागत उधबोधन दिया।

दर्जनों चिकित्सकों, सीए व नीट परीक्षार्थियों का किया सम्मान
इसके बाद संस्था के द्वारा सम्मान समारोह में उपस्थित चिकित्सकगण डॉ बी. डी. गुप्ता, डॉ जी. डी अग्रवाल, डॉ वी. सी गोयल, डॉ सुशील वर्मा, डॉ अनीता वर्मा, डॉ संजय ऋषिश्वर, डॉ राजकुमार ऋषिश्वर, डॉ मेघा प्रभाकर, डॉ राजेंद्र पवैया, डॉ पंकज शर्मा, डॉ डॉ गौरव जैन, डॉ संजय शर्मा, डॉ प्रदीप विश्वास, डॉ गौरव चौधरी, डॉ स्वाति चोधरी, डॉ प्रियांशु जैन, डॉ अमन शर्मा, डॉ रितु गोयल सहित वर्ष 2023 की नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों का भी सम्मान किया गया जिसमें धुर्व अग्रवाल, अनन्य अग्रवाल, हितिका गोयल शामिल रहे इसके साथ ही सेवा कार्यों में संस्था के द्वारा सी.ए. दिवस के अवसर पर यहां सीए को भी सम्मानित किया गया जिनमें सीए नैनसी अग्रवाल, लक्ष्मी खंडेलवाल और हर्षिता गोयल का माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन रूचि जैन ने जबकि आभार संसथा सचिव सुषमा गोयल के द्वारा व्यक्त किया गया।

सर्वाधिक लायन परिवार रहा मौजूद
इस अवसर पर समस्त लायन परिवार उपस्थित रहा जिसमें पवन जैन, राम गुप्ता, गिर्राज ओझा, अलोक गुप्ता, मुकेश गोयल, सुनील बीसानी, सौरभ जैन, पारस जैन, पवन शर्मा, प्रवीण जैन, अलोक गुप्ता, विवेक अग्रवाल, मुकेश जैन, दीपक अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, जे.पी.जैन, प्रवीन गुप्ता, गिरीश जैन, रविंद्र गोयल, जितेन्द्र राणा, कृष्ण मोहन गोयल, श्रीमती राज बिंदल, श्रीमती सुरेखा महेशवारी, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती नीलू जैन, श्रीमती लता जैन, श्रीमती बबिता अग्रवाल, श्रीमती सिम्मी जैन, श्रीमती कुमुद अग्रवाल, श्रीमती स्मिता गुप्ता आदि मौजूद रहे। चिकित्सक, सीए सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक लायन विवेक अग्रवाल, प्रवीण जैन, अलोक गुप्ता, कृष्ण मोहन गोयल रहे, इसके साथ ही विशेष सहयोग लायन जे पी जैन का रहा।

No comments:

Post a Comment