शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 20 की राजपुरा रोड नरेंद्र बिरथरेजी की आगे स्थित वंशी राठौर वाली बोर पिछले एक महीने से ठेकेदार समाधिया कार्पो.के राकेश समाधिया और उनके पुत्र जो संचालन करते है जितेंद्र समाधिया द्वारा लगातार वार्ड के लोगो प्रताडि़त किया जा रहा है, 4 मई से कार्यादेश के बाद दो बार मोटर गिरा दी और अभी तक सही नही कराई। कई बार शिकायत के बाद भी काम नही करना और कोई इसके खिलाफ कार्यवाही न होना कही न कही नगर पालिका प्रशासन पर सवाल खड़े करता है, इन सब के चलते ये वंशी राठौरजी वाली बोर पर भजन-कीर्तन के साथ बोर को फूल माला से तैयार करने का आयोजन वार्डवासियो और पार्षद के द्वारा रखा गया है। इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष दीदी गायत्री शर्मा, सीएमओ केशव सिंह सगर, ई ई मनोहर बागड़ी,ए ई सचिन चौहान, सब इंजीनियर रामवीर शर्मा, हृदेश श्रीवास्तव, देवेंद्र भार्गव सहित चारो क्षेत्र के जल शाखा प्रभारी सभी पार्षदगण महिला पुरूष वार्डवासी, शहरवासी आज शाम 4 बजे सादर आमंत्रित है, भजन-कीर्तन के साथ 11 किलो फलो का वितरण भी पार्षद द्वारा किया जायेगा।
शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 20 की राजपुरा रोड नरेंद्र बिरथरेजी की आगे स्थित वंशी राठौर वाली बोर पिछले एक महीने से ठेकेदार समाधिया कार्पो.के राकेश समाधिया और उनके पुत्र जो संचालन करते है जितेंद्र समाधिया द्वारा लगातार वार्ड के लोगो प्रताडि़त किया जा रहा है, 4 मई से कार्यादेश के बाद दो बार मोटर गिरा दी और अभी तक सही नही कराई। कई बार शिकायत के बाद भी काम नही करना और कोई इसके खिलाफ कार्यवाही न होना कही न कही नगर पालिका प्रशासन पर सवाल खड़े करता है, इन सब के चलते ये वंशी राठौरजी वाली बोर पर भजन-कीर्तन के साथ बोर को फूल माला से तैयार करने का आयोजन वार्डवासियो और पार्षद के द्वारा रखा गया है। इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष दीदी गायत्री शर्मा, सीएमओ केशव सिंह सगर, ई ई मनोहर बागड़ी,ए ई सचिन चौहान, सब इंजीनियर रामवीर शर्मा, हृदेश श्रीवास्तव, देवेंद्र भार्गव सहित चारो क्षेत्र के जल शाखा प्रभारी सभी पार्षदगण महिला पुरूष वार्डवासी, शहरवासी आज शाम 4 बजे सादर आमंत्रित है, भजन-कीर्तन के साथ 11 किलो फलो का वितरण भी पार्षद द्वारा किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment