Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 16, 2023

चित्रगुप्त मंदिर पर आज होगा श्रीनर्मदेश्वर महादेव का मंगल प्रवेश


शिवपुरी-
कायस्थ समाज के पुरानी शिवपुरी स्थित एकमात्र प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर में आज इंदौर की नर्मदा नदी से लाए गए नर्मदेश्वर महादेव एवम शिव परिवार का मंगल प्रवेश पूर्ण भव्यता और विधिविधान के साथ धूमधाम से होगा। चित्रगुप्त मंदिर में भगवान श्री शिव जी के परिवार के मंगल प्रवेश के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि भगवान शिव के अति प्रिय महीने सावन के शुभावसर पर श्योपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री ब्रह्म स्वरुप श्रीवास्तव द्वारा समाज के मंदिर को दिए गए शिव परिवार का मंगल प्रवेश आज प्रात: 9 बजे होगा। इस हेतु समाज मातृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा का प्रारंभ पुरानी शिवपुरी स्थित राधारमण मंदिर से भव्य चल समारोह के रूप में प्रारंभ होगा जिसमे पूरा शिव परिवार पालकी पर विराजित होकर चित्रगुप्त मंदिर में मंगल प्रवेश करेंगे।

कार्यक्रम निम्नानुसार रहेंगे

1 -   सर्वप्रथम मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

2 - नर्मदेश्वर महादेव परिवार को श्री राधा रमण मंदिर पुरानी शिवपुरी पर लाया जाएगा वहां स्वल्प पूजा उपरांत 51 कलशों की कलश यात्रा के साथ गाजे-बाजे से पालकी में लेकर विग्रहों का मंदिर परिसर में मंगल प्रवेश कराया जाएगा तथा 51 कलश का जलाभिषेक कराया जाएगा इसके उपरांत कन्या पूजन करके भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

3-  कलश यात्रा मुहूर्त के अनुसार प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हो जाएगी सोमवती अमावस्या को मंगल प्रवेश उपरांत वहां ओम् नमः शिवाय एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप निरंतर जारी रहेगा जिसमें स्वेच्छानुसार समस्त चित्रांश बन्धु अपनी सुविधानुसार जाप कर सकते हैं,

दिनांक 22/7/ 23 एवं 23/07/23 को प्रतिष्ठा की कार्यवाही शास्त्रोक्त विधि विधान एवं हवन पूजन के साथ चलेगी जोकि 24 /07 /23 को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त मैं 4:00 से 6:00 के बीच संपन्न होगी। 

उक्त समस्त कार्यक्रम श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रबंधन समिति के निर्देशन एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में समस्त चित्रांश बंधुओं के सहयोग से आयोजित किये जाएंगे और समस्त धर्म प्रेमी  बंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में महुर्त समयानुसार उपस्थित हो धर्मलाभ  लें और ऐतिहासिक छणों के साक्षी बने

No comments:

Post a Comment