Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 27, 2023

विकसित भारत को जंगलों से जोडऩे का कार्य करेगी पीएम बानी योजना : विधायक रघुवंशी


शिवपुरी जिले से कोलारस पहुंचा पीएम बानी योजना

शिवपुरी/कोलारस। रविवार को नगर के स्नेह बिहारी गार्डन में पीएम बानी योजना कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीएम बानी से जुड़े एस्पेक्ट इन्फोटेक नेटवर्क के सह संस्थापक सौरव सिंह ने बताया कि देश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर बाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली यह योजना है। हम इसके द्वारा बाईफाई सेंटर और डाटा केन्द्र की शुरुआत कर रोजग़ार भी कमा सकते हैं। पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केन्द्र खोले जा रहे हैं। 

इसी क्रम में कोलारस में रविवार को इसकी शुरुआत की जा रही है। जिसकी कमान जिला स्तर पर नरपाल सिंह दोहरे संभालेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को डिजिटल इंडिया में बदलकर एक क्रांतिकारी कदम पीएम बानी के माध्यम से उठाया है। ग्रामों और जंगलों को विकसित भारत से जोडऩे की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी की यह अभिनव पहल है। जिसके तहत पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केन्द्र खोले जा रहे हैं। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गणेश धाकड़, पार्षद भानू जाट, राहुल जैन, विकास कुशवाह, राजू भार्गव, जीएम ब्रजकिशोर शिवहरे, अनिल जैन बिजरौनी, मनीष जैन, अवधेश दोहरे सहित कंपनी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment