यात्रा का नेतृत्व श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने किया
शिवपुरी-मप्र जन जन अभियान परिषद मप्र शासन,संस्कृति विभाग, गायत्री परिवार, हार्टफुलनेस,पतंजलि योगपीठ, के सहयोग से मप्र के समस्त 52 जिलों में 16 से 26 अगस्त तक 11 दिवसीय स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में बुधवार से शिवपुरी जिले में स्नेह यात्रा का शुभारंभ खनियाधाना विकासखंड के ग्राम हीरापुर से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास महाराज द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनता को रक्षा सूत्र बांधकर और यात्रा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महाराज पुरुषोत्तम दास ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि भगवान ने जब किसी में भेदभाव नहीं रखा है तो हम सब भी क्यों आपस में ऊंच नीच का भेदभाव रखते हैं ढ्ढ हम सभी को जाति पाँति का भेद भुलाकर एक दूसरे का साथ देकर संगठित होकर रहना चाहिए ढ्ढ यात्रा के सभी ग्रामों में राष्ट्रीय कथा वाचक श्री अजय शंकर भार्गव जी द्वारा सम्बोधित किया गया। यात्रा हीरापुर, चमरौआ में संवाद का आयोजन किया गया। इसके बाद अमरपुर ललन, मुहारी, पडऱा ,रेडी हिम्मतपुर, नया चौराहा, गूडर , नया गांव और गजौरा पहुंचकर विश्राम स्थल पहुंची यात्रा में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् डॉ. रीना शर्मा, विकास खण्ड समन्वयक देवी शंकर शर्मा, महेश परिहार, उपेन्द्र दुबे, राम कुमार तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोघराज मीना, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment