Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 11, 2023

जिला अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल


कम वेतन और अधिक काम कराए जाने का लगाया आरोप, मांगें पूर्ण होने तक बैठेंगें हड़ताल पर

शिवपुरी- वेतन न मिलने से नाराज शिवपुरी के जिला अस्पताल में शुक्रवार को आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। जिससे जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई। अस्पताल में भर्ती मरीज सहित अटेंडरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि जिला अस्पताल में आधा सैकडा के लगभग आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। सफाई कर्मचारियों को वेतन देने का जिम्मा किसी ठेकेदार कंपनी को दिया गया। लंबे समय से आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के वेतन को भी नहीं बढ़ाया गया है और ना ही उन्हें छुट्टियां मिलती हैं। इसी के चलते वेतन वृद्धि और अपनी महीने की निश्चित छुट्टी दिए जाने की मांग को लेकर आज अस्पताल के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए।

कम वेतन और अधिक कराया जाता है काम
महिला सफाई कर्मचारी सुलेखा गेचर ने बताया कि वह पिछले 14 सालों से जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ हूं। उनकी वेतन 15 सौ रुपए से शुरू हुई थी जो आज 3800 रुपए तक पहुंच गई है। लेकिन आज की बढ़ती महंगाई के दौर में इतनी कम वेतन में काम करना मुनासिब नहीं हो रहा है। साथ ही महीने में उन्हें दिए जाने वाली छुट्टी भी तय नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त उनसे सफाई के काम के अलावा वार्ड बाय के भी काम कराए जाते हैं। इसी के चलते आज वेतन वृद्धि और मासिक अवकाश तय करने की मांग को लेकर आज सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं। सफाई कर्मचारी आकाश ने बताया कि उन्हें लंबे समय से पीएफ नहीं मिला, ना ही उनकी वेतन वृद्धि की जा रही है। इसी के विरोध में आज हड़ताल पर सभी सफाई कर्मचारी बैठ गए हैं। जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment