---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 16, 2023

मानव वेलफेयर सोसाइटी का नवरात्रि पर गरबा डांडिया महोत्सव शुरू


जानकी सेना संगठन के द्वारा आज होगा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ

शिवपुरी- मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विगत 12 वर्षों से चला आ रहा नवरात्रि एवं गरबा डांडिया महोत्सव की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को घट स्थापना एवं माता की विशाल मूर्ति की स्थापना के साथ शुरुआत हुई। माता का सिंहासन स्वरूप व शेर की सवारी मनमोहक है व गणेश जी व कार्तिकेय अपने बाहन चूहा और मोर सहित व भगवान शिव अपनी सवारी नदी के साथ विराजमान है तथा हनुमान जी महाराज शानदार स्वरूप में विराजमान है, भैरवनाथ सहित माता का दरबार सपरिवार विराजमान है जिसकी छवि मनमोहक एवं अति सुंदर है। रात्रि में हजारों दीपक के साथ महा आरती ब धनुची आरती एवं उसके पश्चात गरबा डांडिया का आयोजन हुआ एवं संस्था के सदस्यों की कपल गेम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

अब आओ आगामी कार्यक्रमों में प्रतिदिन गरबा डांडिया के साथ-साथ 17 अक्टूबर 2023 को विशाल सुंदरकांड का पाठ जानकी सेवा संगठन द्वारा एवं 19 अक्टूबर 2023 को माता का जागरण मुंबई एवं जबलपुर के कलाकारों द्वारा एवं 20 अक्टूबर 2023 को लाइव गरबा बाहर से पधारे हुए कलाकारों द्वारा  शानदार आयोजन किया जावेगा एवं 22 अक्टूबर 2023 को गरबा डांडिया प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन किया जावेगा जिसमें शहर के जाने-माने ग्रुप एवं स्कूल भाग लेंगे सफलतम ग्रुप को नगद इनाम एवं शील्ड प्रदान की जावेगी। प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण होगा साथ ही 24 अक्टूबर को दशहरे के शुभ अवसर पर विशाल रावण दहन का आयोजन गांधी पार्क मैदान पानी की टंकी के पास आयोजित किया जावेगा। 

संस्था के संयोजक मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष राजीव भाटिया, सचिब निलेश सिकरवार सहित बीपी पटेरिया, संजय शर्मा, राजेश ठाकुर, तानु राजोरिया, संतोष शिवहरे, विवेक श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह तोमर, सतीश शर्मा, रामेश्वर राठौर, राजेंद्र राठौर, अजय शर्मा, रवि तिवारी, अंकुर सिंघल सहित समिति के सभी सदस्यों ने नवदुर्गा महोत्सव में धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

No comments: