---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 21, 2023

सर्किल जेल शिवपुरी में फर्स्ट एड तथा सीपीआर का प्रशिक्षण संपन्न


शिवपुरी-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के मार्गदर्शन में सर्किल जेल शिवपुरी में आज डॉक्टर आशीष व्यास, जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा समस्त सर्किल जेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा बंदियों को फर्स्ट एड तथा सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिसेसिटेशन) का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में इस जीवनरक्षक तकनीक का डिमॉन्सट्रेशन कर विस्तार से जानकारी दी। कार्डियक अरेस्ट जैसी अत्यंत गंभीर परिस्थिति में आमजन किस प्रकार से पीडित व्यक्ति की जीवनरक्षा कर सकता है, इसके बारे में बताया गया। एक्सीडेंट केसेस, प्वाइजनिंग, अचानक दम घुटना, हार्ट अटैक, बेहोश होने पर तत्काल इमरजेंसी फर्स्ट एड की भी जानकारी दी गई। डायबिटीज, एलर्जी, बर्न केसेज के मैनेजमेंट सम्बंधी जानकारी स्टेपवाइज प्रदान की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य, उप अधीक्षक दिलीप सिंह सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment