सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजाशिवपुरी-जिले की पांच विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। अब 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। शासकीय पीजी कॉलेज में पांचो विधानसभा के स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जिसमें ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी भी प्रतिदिन मतगणना स्थल का जायजा लेने पहुंचते हैं। विधानसभा के अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधियों की भी निरीक्षण के दौरान मौजूदगी होती है। समस्त विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारियों द्वारा भी प्रतिदिन भ्रमण किया जा रहा है। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं ठीक रहे, संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अलग अलग शिफ्ट में 24 घंटे के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment