Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 15, 2023

आबकारी विभाग के द्वारा 22 लाख की विदेशी मदिरा का किया नष्टीकरण


जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में हुई कार्यवाही

शिवपुरी-अविक्रीत विदेशी मदिरा (स्पिरिट) एवं निर्माण तिथि से 06 माह की अधिक अवधि की अविक्रीत संग्रहित विदेशी मदिरा (बीयर) तथा निर्माण तिथि से 09 माह से अधिक अवधि की अविक्रीत संग्रहित विदेशी मदिरा स्प्रिंट (आर.टी.डी.) वाली शराब का विनिष्टीकरण जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में विभिन्न वृत्त उप निरीक्षकों की मौजूदगी में किया गया। यहां करीब 22 लाख रूपये से अधिक की विदेशी मदिरा का मौजूद विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में विनिष्टीकरण किया गया।

बताना होगा कि आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के आदेशानुसार कलेक्टर, जिला शिवपुरी द्वारा गठित समिति के सदस्य अनूप श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, सहा. जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह राणा, जिला शिवपुरी, नीरज त्रिवेदी प्रभारी अधिकारी, विदेशी मदिरा भाण्डागार शिवपुरी, विनीत कुमार शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, राहुल गुप्ता, आबकारी उपनिरीक्षक सहित संबंधित इकाईयों के इकाई प्रतिनिधि एवं पंचों के समक्ष गत दिवस गुरूवार को विदेशी मदिरा भाण्डागार, शिवपुरी जिला शिवपुरी में विदेशी मदिरा विनिर्माता इकाईयों की अविक्रीत विदेशी मदिरा (स्पिरिट) एवं निर्माण तिथि से 06 माह की अधिक अवधि की अविक्रीत संग्रहित विदेशी मदिरा (बीयर) तथा निर्माण तिथि से 09 माह से अधिक अवधि की अविक्रीत संग्रहित विदेशी मदिरा स्प्रिंट (आर.टी.डी.) की कुल 1382.18 पेटियाँ, जिसका अनुमानित मूल्य 22,32,540/- है, का नष्टीकरण विदेशी मदिरा भाण्डागार, शिवपुरी परिसर में किया गया।

No comments:

Post a Comment