Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 24, 2023

सामाजिक संगठन की भावना से समाज विकास को लेकर एकत्रित हुए ग्वाल(यादव) समाज बन्धु




ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी संस्था हुई पंजीकृत, संगठित समाज का होगा निर्माण, आगामी बैठक 21 को लुधावली में

शिवपुरी-समाज के विकास को लेकर संगठित होना आवश्यक है और पंजीकृत संस्था होने से अनेकों लाभ मिलते है निश्चित ही ग्वाल समाज संकल पंच शिवपुरी संस्था के नव निर्माण से समाज को सामाजिक उत्थान में सहयोग मिलेगा और हरेक समाज बन्धु इसका अंग होगा ताकि संगठित समाज की नींव को मजबूत किया जा सके। यह बात कही ग्वाल समाज शिवपुरी अध्यक्ष राजू ग्वाल ने जिन्होंने ठकुरपुरा में आयोजित मासिक सामाजिक बैठक के माध्यम से पंजीकृत संस्था ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी के बार में जानकारी प्रदान की। 

इस दौरान संस्था के कार्यांे और उद्देश्यों पर संस्था सचिव नारायण गुजेले, महासचिव मदन मोरिया, कार्य. अध्यक्ष भूपेन्द्र दीवान, उपाध्यक्ष धनीराम कछवाए, बृजेश चौधरी व कोषाध्यक्ष सीताराम वानिये के द्वारा प्रकाश डाला गया। सामाजिक संगठन को लेकर लुधावली, घोसीपुरा और ठकुरपुरा के ग्वाल बन्धुजनों की संख्या बड़ी तादात में देखने को मिली।

बैठक में लुधावली से किशन लाल मोहनियां, रामप्रसाद, परसादी दीवान, फूलचंद थम्मार, छोटेलाल, गंगाराम मोहनियां, परसादी थम्मार, कैलाश-दिलीप मोहनियां, विनोद अहीर, घोसीपुरा से हुकुमचंद महाते, सी.एस.हिन्नवार, शिक्षक गोपाल हिन्नवार, मंगल अहीर, रघुवीर पडऱया, ओमप्रकाश गुजेले, नवल चाट वाले, नरेन्द्र थम्मार, कृष्णगोपाल अहीर, नीरज अहीर, जितेन्द्र हिन्नवार, ठकुरपुरा से प्रेम पडऱया, नत्था पडऱया, रामसिंह भगतजी, सरवन लाल चौधरी, वंशी रायठौर, छन्नू अहीर, बाबू ठेकेदार, छोटेलाल, लक्ष्मण, नारायण सिंह, रामस्वरूप गुजेले, संजू मसानियां, दिलीप चंदेल, जगदीश अहीर, गजेन्द्र दीवान, विष्णु दीवान, गोपाल कछवाए, कमलेश, कन्हैयालाल, धनीराम वानिये, शिव कुमार दीवान, शैलेन्द्र वानिये, शरद रियार, अतुल, उमेश वानिये, कृष्णगोपाल आदि सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धुजन मोजूद रहे। सभी ने समाज के विकास को लेकर बात कही और आगामी बैठक 21 जनवरी को लुधावली ग्वाल धर्मशाला प्रांगण में दोप.3 बजे से आयोजित की गई है।

समाज के नव नियुक्त धनीराम दीवान का किया सम्मान
इस अवसर पर ठकुरपुरा ग्वाल बन्धुजनों की सर्वसहमति से धनीराम छवाए को दीवान नियुक्त किए जाने पर समाजजनों ने बधाईयां दी और बैठक में ही समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा धनीराम दीवान के इस मनोनयन पर शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण करते हुए सम्मान किया। इस दौरान धनीराम दीवान ने सेवाभाव स्वरूप समाज के लिए एक फर्श भी अपनी ओर से सहयोग स्वरूप भेंट किया। जिस पर सभी ने आभार भी प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment