Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 31, 2024

मॉं चिंतपूर्णी मंदिर पर मनाया गया 11वां स्थापना दिवस


श्रद्धालुओं को साध्वी किरण ने दिया धर्मज्ञान का संदेश

शिवपुरी- आस्था का केन्द्र बने पिछोर क्षेत्र के अडज़ार में स्थित प्रसिद्ध मॉं चिंतपूर्णी मंदिर के 11वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कर मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों के द्वारा मनाया गया। यहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से साध्वी किरण के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव और धर्म-ज्ञान का संदेश दिया गया जिसे सुनकर श्रद्धालुगण भावविभोर हो गए। 

इसके साथ ही विशेष पूजा-अर्चना भी मंदिर परिसर में की गई। यहां उपस्थित श्रद्धालुओं के द्वारा माँ चिंतपूर्णी मंदिर पर श्री श्री 1008 माँ चिंतपूर्णी के 11वीं  स्थापना दिवस (वार्षिक समारोह )के उपलक्ष्य में साध्वी किरण और भक्तों द्वारा श्रीदुर्गा नवमी पाठ व सुंदरकांड, हवन एंव भण्डारा बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। अडज़ार स्थित यह प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र यहां मुख्य रूप से नेक कार्यों के साथ विशेष पर्यावरणीय मनोरम अनोखा दृश्य बाटिक लताओं और अति सौन्दर्य का प्रतीक माना जाता है। वही माँ चिंतपूर्णी आश्रम स्थल भी है। यह स्थान सदैव सनातन धर्म की आस्था केंद्र रहा है, जिसे लेकर यहां साध्वी किरण के द्वारा नि:स्वार्थ श्रद्धा से सेवा भाव, योग, ध्यान और अन्य अलौकिक दृश्य से सदैव कार्यों में प्राथमिकता देती है जिसके चलते यह पूरा क्षेत्र चहुंओर मॉं चिंतपूर्णी दरबार के लिए प्रसिद्ध है।

No comments:

Post a Comment