---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 6, 2024

गरिमामय रूप से 210 वा तात्या टोपे जन्म जयंती समारोह हुआ आयोजित




सांसद डॉ. के पी यादव ने किया नमन व सीआईएटी/सीआरपीएफ आईजी टी.एन.खूंटियां ने पुष्प चक्र भेंट कर दी श्रद्धांजली

शिवपुरी-शहर की राजेश्व रोड़ स्थित क्रांतिकारी तात्याटोपे के 210वीं जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन तात्याटोपे समाधि स्थल पर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय गुना-शिवपुरी सांसद डॉ.के.पी.यादव इस कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही सीआईएटी/सीआरपीएफ आईजी टी.एन.खूंटियां ने पुष्प चक्र भेंट कर सैन्य परम्परा के अनुरूप श्रद्धांजली दी। इस दौरान उपस्थित मध्यप्रदेश पुलिस बल ने तात्याटोपे प्रतिमा के समक्ष गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी भी दी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कर्नल ढिल्लन के वंशज, चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित जेलर व्ही.एस.मौर्य, आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन के संयोजक एड.नितिन शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य शिवपुरी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन नितिन शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सांसद केपी यादव ने तात्याटोपे के जीवन पर ओजस्वी उद्बोधन देकर उनकी कर्तव्यनिष्ठा को भी बताया। तात्याटोपे स्मारक के रूप में राष्ट्रीय संग्रहालय के निर्माण की मांग को लेकर आर्यावृत सोशल फाउंडेशन के पत्र पर संस्कृति मंत्रालय, केंद्र सरकार का आया ज़बाब जिसमें केंद्र की मंशा पर जिला प्रशासन व राज्य सरकार ने संग्रहालय निर्माण में रुचि नहीं दिखाई। 

इसके अलावा राष्ट्रीय संग्रहालय के निर्माण की मांग को लेकर विभिन्न संस्थाओं के समर्थन पत्र प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर शिवपुरी को पत्र सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन के नितिन शर्मा ने बताया कि वीर तात्या हम सबकी साझी विरासत हैं, जब तक उनका राष्ट्रीय संग्रहालय और स्मारक नहीं बनेगा, तब तक प्रधानमंत्री को विनम्रता पूर्वक पत्र लिखते रहेंगें और दूसरों को भी कहेंगे, यह हमारा सत्याग्रह है, महानायक के सम्मान में, इस मांग को लेकर शहरवासियों का समर्थन मिल रहा है और दूसरे चरण में शेष संस्थाओं के पत्र भी प्रधानमन्त्री कार्यालय शीघ्र भेजे जाऐंगें।

No comments:

Post a Comment