---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 23, 2024

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा ने सैकड़ों दीपकों से लिखा श्रीराम


शिवपुरी।
शहर के सभी मंदिरों मे मातृशक्ति, समाज सेवी संगठन, सहित घर-घर प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को उत्साह उमंगों के साथ मनाया। श्री मंशापूर्ण हनुमानजी महाराज के मंदिर पर चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा ने सैकड़ों दीपको से श्रीराम लिखकर  राम दरबार को जगमग रोशनी करके, भजनों को गाकर एवं पूडी सब्जी भण्डारे का प्रसाद वितरित कर हर्षित होकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर आयोजक ज्योति अनिल डेंगरे, अध्यक्ष चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा एवं संभागीय अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन महिला सभा, मंत्री तरूणा नीखरा, उपमंत्री रेखा कंदेले, उपाध्यक्ष रजनी बिलैया, संगठन मंत्री निधि बडकुल, प्रचार मंत्री कीर्ति नीखरा, संयोजक शोभा चऊदा, संयोजक प्रीति सेठ, संयोजक मेघा नगरिया, उपाध्यक्ष महिला मण्डल मंजू सोनी सहित महिलाओं की मौजूदगी रही।

No comments:

Post a Comment