---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 28, 2024

जेसीआई डायनमिक ने किड्जी स्कूल में मनाण गणतंत्र दिवस


संस्था अध्यक्ष कविता अरोरा के द्वारा किया गया ध्वजारोहण

शिवपुरी- देश के 75वंां गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनमिक के द्वारा स्थानीय ग्वालियर वायपास मार्ग स्थित किड्जी स्कूल में मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष जेसी कविता अरोरा व सचिव जेसी शिल्पा दुबे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी जेसी सदस्यों ने मिलकर राष्ट्रगान का गायन किया। कार्यक्रम की संयोजिका जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की सदस्य जेसी कंचन भुगड़ा के द्वारा कॉर्डिनेट किया गया। जिसके पश्चात छोटे बच्चों द्वारा देश भक्ति गानों पर प्रस्तुतिया की गई। कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष जेएमएम कविता मनीष अरोरा, आइपीपी जेएमएम अनु मित्तल, सचिव जेसी शिल्पा दुबे, कोषाध्यक्ष जेसी पिंकी गोश्वमी, जेसी कंचन बुगरा,जेसी साधना शर्मा,जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी हिमांशी पराशर, जेसी सोनिया चौबे, जेसी सीमा वर्मा, जेसी चंद्रकला साहू, जेसी रेखा गुप्ता के साथ अन्य मेंबर भी शामिल हुए। अंत में बच्चों को उपहार दिए गए तथा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

No comments:

Post a Comment