---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 25, 2024

जेसीआई डायनेमिक संस्था ने सुन्दरकाण्ड व प्रसाद वितरण कर मनाया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव



शिवपुरी-
अयोध्या में विराजे भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा स्थानीय मॉं राज राजेश्वरी-नागेश्वरी दरबार में भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं प्रसाद वितरण कर मनाया गया। यह कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष जेएफएम कविता मनीष अरोरा, व सचिव जेसी शिल्पा दुबे व कोषाध्यक्ष जेएफएम जेसी पिंकी गोस्वामी के साथ संस्था की आईपीपी जेएफएम अनु मित्तल आदि के साथ मिलकर मनाया गया। 

इस दौरान भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया और सभी ने मिलकर जय-जयश्रीराम के जयघोष भी किए। इसके पूर्व संस्था के सदस्यों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आकर्षक सुन्दर रंगोली भी सजाई गई और 501 दीपों के साथ दीपोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम में यहां मण्डली के द्वारा संगीत की धुनों के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ का किया गया भजनों की रोचक प्रस्तुति भी दी गई जिसका समस्त धर्मप्रेमीजनों ने शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त किया तत्पश्चात जेसीआई डायनेमिक संस्था के द्वारा धर्म के इस क्षेत्र में सेवा कार्य करते हुए उपस्थित करीब पांच सैकड़ा से अधिक लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अनुकरणीय सेवा कार्य में योगदान देने वाली समस्त डायनेमिक संस्था के पदाधिकारी  सदस्यों के प्रति संस्था सचिव शिल्पा दुबे के द्वारा समापन पर आभार व्यक्त किया गया।

No comments: