Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 19, 2024

शिवपुरी के नए अध्याय जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष बनी वैष्णवी पाराशर एवं सचिव अंकित सक्सेना


शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था जेसीआई ने शिवपुरी शहर में एक नया अध्याय जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के साथ शुरू किया। इस संसथा के नवीन अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर एवं सचिव अंकित सक्सेना बने। इस शिवपुरी रॉयल्स अध्याय संस्था के संरक्षक किरण उप्पल एवं मैंटार अनु मित्तल है। इस अध्याय को युवा शक्ति के लिए बनाया गया है, इसमें युवाओं को जोड़ा गया है जिससे समाज सेवा में युवा आगे बढ़कर आए और शहर में सभी की मदद करें एवं शहर का नाम रोशन करें। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स का कार्यकाल शुरू हो गया है। जिसके चलते ग्वालियर में आयोजित लोट्स (लोम ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार) का आयोजन हुआ जिसमें जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा भागीदारी दी गई और अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर को बेस्ट पार्टिसिपेंट का अवार्ड भी मिला। साथ ही साथ जॉइंट इंस्टॉलेशन का आयोजन भी किया गया जिसमें इस नए अध्याय जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा शपथ ली गई। अत: आगे भी जेसीआई रॉयल्स द्वारा कई सारे सामाजिक कार्य किए जाएंगे एवं समाजहित को ध्यान में रखते हुए स्कूल और कॉलेजेस में ट्रेनिंग सेशन कराए जाएंगे जिससे युवाओं को और विद्यार्थी वर्ग को लाभ पहुंचे और वह शिवपुरी का नाम रोशन करें। ऐसे सेवाभावी शहरवासी समाज हित में आगे आना चाहते हैं वह शिवपुरी रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment