---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 28, 2024

सैल्यूट द साईलेंट स्टार के तहत ट्रैफिक पुलिस का जेसीआई डायनेमिक ने किया सम्मान


शिवपुरी-
अपने कार्य के प्रति सजग और हर समय तत्पर रहने वाले शासकीय सेवकों का समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा सैल्यूट द साईलेंट स्टार के तहत सम्मान किया जाता है। इसी क्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था अध्यक्ष कविता अरोरा व सचिव शिल्पी दुबे के द्वारा सैल्यूट द साइलेंट स्टार के तहत यातायात को व्यवस्थित करने वाले यातायात प्रभारी शिवमंगल सिंह लोधी  व उनकी टीम का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर जेसीआई डायनेमिक के द्वारा सैल्यूट द साइलेंट स्टार के तहत नबाब साहब रोड़ स्थित यातायात ऑफिस पहुंचकर पदस्थ यातायात थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह लोधी और कार्यालय में मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों का माला एवम उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान जेएमएम जेसीआई अध्यक्ष कविता मनीष अरोरा, आईपीपी जेएमएम अनु मित्तल, सचिव जेसी शिल्पा दुबे, कोषाध्यक्ष जेसी पिंकी गोस्वामी, नीड ब्लड कॉल जेसी अंकिता गर्ग, ग्रीटिंग चेयरपर्सन जेसी कविता धाकड़, डारेक्टर जेसी शेल्जा शर्मा, जेसी सोनिया चौबे एवम जेसीआई के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान जेसीआई डायनेमिक संसथा के द्वारा संचालित सैल्यूट द साइलेंट स्टार अभियान की यातायात थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह लोधी द्वारा सराहना गई। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव शिल्पा दुबे के द्वारा समस्त उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments: