Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 14, 2024

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पिछोर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही


खोड़ के चार परीक्षा केंद्रों के 16 पर्यवेक्षकों तत्काल प्रभाव से हटाया गया

शिवपुरी/पिछोर-माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश  हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं को लेकर  कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन पर 13 फरवरी मंगलबार को हाईस्कूल कक्षा 10 के गणित प्रश्नपत्र की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा अपने दलबल के साथ खोड के सभी चारों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जहां पर अवस्थाओं को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को बढ़ाया साथ ही चारों परीक्षा केंद्रों पर संबेदनशीलता को लेकर 16 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया एवं उनके स्थान पर नए 16पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। 

चारों परीक्षा केंद्रों पर सात नए भृत्त्य नियुक्त किए तथा 16 पर्यवेक्षक जो हटाये गए उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड परीक्षा केंद्र से अमृतलाल जाटव, प्रभात गुप्ता समीमऊल्लाह कुरैशी, जगदीश परिहार तथा अशासकीय रोज गार्डन परीक्षा केंद्र से शेफाली गुप्ता, मुकेश नीखरा, श्रीमती सीमा गुप्ता ,महेश शर्मा तथा अशासकीय संत कैलाश गिरी परीक्षा केंद्र से मलखान सिंह जाटव, अमर सिंह जाटव, राजकुमार कारपेंटर सतीश कुमार जाटव, रामचरण प्रजापति वही शासकीय माध्यमिक विद्यालय खोड परीक्षा केंद्र से ग्याराम चिड़ार,मनीराम शर्मा, गोविंद आदि इन सभी 16 शिक्षकों को परीक्षा कार्य में लगे पर्यवेक्षकों को श्रीमान एसडीम के निर्देशन में तत्काल प्रभाव से हटाया गया। जिस पर पिछोर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता द्वारा सभी पर्यवेक्षकों 16 फरवरी को सुबह 7:30 बजे उपस्थित हेतु निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment