---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 30, 2024

लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल संस्था की नवीन टीम 2024-25 का हुआ गठन



अध्यक्ष पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता बने

शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर स्थानीय होटल सोनचिरैया में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की नई टीम 2024-25  के गठन को लेकर नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन डॉ एच पी जैन के निर्देशन में नवीन कार्यकारिणी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर सर्वानुमति से लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष का दायित्व पवन सिंघल को, सचिव पद पर सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष के रूप में पुन: जितिन गुप्ता को जिम्मेदारी देकर मनोनीत किया गया। 

इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण समर्थन इस नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिया साथ ही कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों का भी मनोनयन हुआ जिसमें क्लब मेंटर एम् जे एफ, पीडीजी लायन अशोक ठाकुर, मेम्बरशिप कमेटी चेयरपर्सन लायन डॉ भगवत जी बंसल, क्लब ऐडमिनिस्ट्रेटर पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, क्लब आईपीपी लायन राजेंद्र अग्रवाल, क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष लायन कमल गर्ग, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन विनय शर्मा, तृतीय उपाध्यक्ष लायन संजीव गुप्ता, चतुर्थ उपाध्यक्ष लायन मनोज गर्ग, सहसचिव लायन अनिल उपाध्याय, क्लब एलसीआईएफ कोर्डिनेटर लायन शेंकी अग्रवाल, क्लब पीआरओ लायन विनायक सेठ को बनाया गया जिसका उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर अपना पूरा समर्थन प्रदान किया, साथ में क्लब के सदस्यों द्वारा फागोत्सव मनाया गया, जिसमे क्लब के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए।

No comments: