Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 30, 2024

जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा होली मिलन समारोह जेसीआई इंडिया के एनवीपी के साथ मिलकर मनाया





हुई नृत्य की प्रस्तुति, संस्था अध्यक्ष जेसी एड.वैष्णवी पाराशर को मिला प्रोत्साहन प्रशस्ति प्रमाण पत्र

शिवपुरी- जेसीआई के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ जेसीआई इंडिया के प्रथम ऑफिशियल आगमन पर जेसीआई शिवपुरी रोयल्स के द्वारा उनके स्वागत के लिए एक होली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिथि जेसीआई के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट जेसीआई इंडिया जेसी ए सरवानन, विशेष अतिथि मण्डल अध्यक्ष जोन 6 जेसी आनंद मिश्रा, मण्डल सचिव ज़ोन 6 जेसी अमृता शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष रीजन ए जोन 6 जेसी अभिषेक गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष रीजन बी जोन 6 जेसी आदित्य सोनी प्रोटोकॉल ऑफिसर ऑफ़ जोन 6 जेसी मुदित नागोरी उपस्थित रहे।

जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्याय अध्यक्ष जेसी एड. वैष्णवी पाराशर ने सभी अथिथिगणों का स्वागत गुलाल लगा कर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया। इसके उपरांत एनवीपी सर एवं सारे अतिथियों के द्वारा श्री गणेश जी और राधा कृष्ण जी की को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित  कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में वेस्टर्न डांस अकैडमी के कोरियोग्राफऱ अजय ने अपनी टीम के साथ बेहतरीन डांस की प्रस्तुति दी एवं एनवीपी सर के साथ मिलकर रॉयल्स टीम ने नृत्य कर होली समारोह का आनंद लिया। अध्यक्ष जेसी एड. वैष्णवी पाराशर द्वारा एनवीपी सर के समक्ष उनके अध्याय द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के अंत में अध्याय अध्यक्ष जेसी एड. वैष्णवी पाराशर द्वारा सभी अथिथियों को श्री राम जी स्मृति उपहार स्वरूप दी। 

इस दौरान जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष जेसी एड. वैष्णवी पाराशर को बेहतरीन कार्यक्रम जो उनके अध्याय द्वारा इन दो महीनों में किए गए है उनके लिए स्पेशल अप्रीशीऐशन (प्रोत्साहन ) के रूप में हस्त लिखित लेटर(प्रशस्ति पत्र ) ऑफ़ एप्रिसिएशन एंड स्पेशल पिन से सम्मानित किया एवं अध्याय सचिव जेसी अंकित सक्सेना अध्याय कोषाध्यक्ष जेसी एड.अंकुर चतुर्वेदी को भी टोकन ऑफ़ अप्रीशीऐशन दिए। इसी के साथ साथ मेंबर्स को जेसीआई इंडिया की वेलकम किट भी वितरित की।

जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के इस कार्यक्रम में संस्था की मेंटर जेएफएम अनु मित्तल एंड पैट्रन जेएफएम किरण उप्पल, जेसी सुभाषिणी आचार्य, जेसी गृहशा गुप्ता, जेसी पीयूष पाराशर, जेसी एड. दीपेश दुबे, जेसी एड. विमल वर्मा, जेसी भव्यांश श्रीवास्तव, जेसी एड.चन्द्रभान सिंह कोटिया, मास्टर रुद्रांश पाराशर एवं अन्य सदस्यों ने शामिल हो कर इस कार्य को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव अंकित सक्सेना के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment