Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 11, 2024

टैक्स बार एसोसिएशन शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी का गठन, शैखर सक्सैना बने अध्यक्ष एवम सतीश गुप्ता सचिव


शिवपुरी-
गत दिवस टैक्स बार एसोसिएशन शिवपुरी की बैठक का आयोजन स्थानीय छत्री कैफैटैरिया छत्री रोड पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता ऐड. पवन जैन के द्वारा की गई। सर्वप्रथम अध्यक्षीय भाषण हुआ जिसमे पूर्व कार्यकाल की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुये एड. राजेंद्र अग्रवाल को संघ के चुनाव कराने हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसमें सर्वानुमति से एड.शेखर सक्सैना को टैक्स बार एसोसिएशन का नवीन अध्यक्ष चुना गया जबकि सचिव पद पर सर्वसम्मिती से एड. सतीश गुप्ता एवम कोषाध्यक्ष पद पर एड. नीरज गुप्ता का मनोनयन किया गया। 

हालांकि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिये तीन नामों का पैनल था जिसमें एड. शेखर सक्सैना, एड. पवन जैन, एड. महेश गुप्ता एवम उपाध्यक्ष पद के लिये देवेंद्र गुप्ता एवम पदम जैन के प्रस्ताव आये। ऐसे में में चुनाव अधिकारी एड.राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा मतदान प्रक्रिया अपनाते हुए अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर एड. शेखर सक्सैना एवम उपाध्यक्ष पद देवेंद्र गुप्ता विजयी घोषित किये गये। इनके मनोनयन पर टैक्स बार एसोसिएशन शिवपुरी के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण करते हुए बधाईयाँ प्रेषित की गई। इसमे संघ के सुरेंद्र सक्सेना, एड. शेखर सक्सैना, राजेंद्र अग्रवाल, प्रवीन जैन, महेंद्र ब्यास, पदम जैन, क्क.क्क. श्रीबास्तव, महेश गुप्ता, राजकुमार जैन, जुगल श्रीवास्तव, सौरव मित्तल, देवेंद्र गुप्ता, सतीस गुप्ता, नीरज गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजेश गोयल उपस्थित रहे साथ ही सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई प्रेषित की गई। चुनाव सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment