Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 11, 2024

वन विभाग की टीम ने 17 स्क्वायड डॉग के साथ चलाया चैकिंग अभियान


डीएफओ के निर्देशन में एसडीओ, रेंजर व डिप्टी रेंजर ने दल-बदल की वाहन चैकिंग

शिवपुरी- इन दिनों वन विभाग के द्वारा वन क्षेत्र में होने वाले अपराध, अवैध उत्खान व परिवहन की रोकथाम को लेकर 17 डॉग स्क्वायड टीम गठित की गई है जिसके द्वारा वन विभाग के डीएफओ सुधांश यादव के निर्देशन में एसडीओ एमके सिंह, रेंजर वन परिक्षेत्र शिवपुरी गोपाल सिंह व डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया के द्वारा इस 17 सदस्यीय डॉग स्क्वायड टीम के साथ मिलकर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत झांसी रोड़ वन चौकी के समीप से गुजरने वाले वाहनों को रोका गया और इन वाहनों को मौके पर मौजूद डॉग स्क्वायड के दल ने पूरी तरह से वाहनों का परीक्षण करते हुए वाहनों को जांच और संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसे जब्ती में लिया गया।

यहां बताना होगा कि इन दिनों वन विद्यालय शिवपुरी में प्रदेश स्तर का डॉग स्क्वायड प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसके अंतर्गत यह चैकिंग कार्यक्रम भी उक्त प्रशिक्षण का हिस्सा रहा और प्रशिक्षण उपरांत भी इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर की जाती रहेंगी। बता दें कि यह चैकिंग अभियान नगर में अनेकों स्थानों पर भी समय-समय पर संचालित किया जाएगा ताकि समय रहते वन क्षेत्र से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को संचालित करने वालों को पकड़ा जा सके और ऐसे लोग जो वन सीमा में अपनी अवैध गतिविधियों को चलायमान रखते है उन पर नजर रखी जा सके साथ ही डॉग स्क्वायड दल के माध्यम से वन परिक्षेत्र व आसपास चैकिंग अभियान लगातार जारी रखा जाएगा। यहां वाहनों में वाहन चालक सहित वाहनों की डिग्गी को खुलवाकर डॉग स्क्वायड ने अपनी चतुराई से सूंघते हुए संदिग्ध वस्तुओं को तलाश और अपने दल को जानकारी प्रदान की। हालांकि इस चैकिंग में कोई भी सामग्री संदिग्ध नहीं मिली लेकिन इसके बाद भी यह चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment