---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 28, 2024

शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे : कलेक्टर रविन्द्र चौधरी


पानी सप्लाई को लेकर नगर पालिका पीएचई के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

शिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने नगर पालिका और पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभी गर्मी के समय में पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे। नगर पालिका द्वारा कंट्रोल रूम बनाया जाए जिसका नंबर प्रसारित करें। शहर में जहां कहीं समस्या होगी आमजन कंट्रोल रूम पर पेयजल संबंधी अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शहर में मड़ीखेड़ा की लाइन से पानी की सप्लाई होती है। अक्सर लाइन फूटने आदि के कारण पेयजल सप्लाई बाधित होती है। नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए हैं एक टीम बनाई जाए जो इसी पर ध्यान देगी।

जिसमें उप यंत्री सहित स्थाई स्टाफ लगाया जाए जो मड़ीखेड़ा सप्लाई लाइन का काम देखें। उसके अलावा जहां कहीं ट्यूबवेल से पानी सप्लाई होता है। यदि कहीं ट्यूबवेल खराब है उनको भी रिपेयर कराया जाए। ऐसे क्षेत्र भी आते हैं जहां मड़ीखेड़ा की लाइन और ट्यूबवेल की पहुंच नहीं है यहां पानी की विशेष समस्या रहती हो वहां टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था की जाए। पाइपलाइन टूटने लीकेज आदि पर ध्यान दिया जाए। गर्मी के समय में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने का हमारा उद्देश्य है। इसलिए पूरी टीम सक्रिय होकर काम करें।

No comments:

Post a Comment