Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 15, 2024

विश्व उपभोक्त दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजन


छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों को मिली सराहना

शिवपुरी/बामौरकलां-विश्व उपभोक्ता दिवस पर आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल बामौरकलां में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विघालय में अध्ययनरत छात्रों  द्वारा अनेको प्रकार के प्रोजेक्टों एवं मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। यहां सैंकड़ों की संख्या में अभिभावकों और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्टों की सराहना की।

विद्यालय संचालक बी.एल.कुशवाहा तथा स्टाफ द्वारा पधारे हुए सभी आगन्तुक अभिभावक तथा गणमान्य नागरिकों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डी.डी राय एवं शिक्षक मनोज कुमार पटेरिया, प्रधानाध्यापक सीताराम कोली, कृष्णाकाल दुबे, मदन कुमार सोनी, मनोज कुमार गुप्ता, डां.मनीष श्रीवास्तव, बलवन्त सिंह यादव उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में स्कूल प्रबन्ध समिति के स्कूल प्रबन्धक अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां प्रोजेक्ट व मॉडलों में प्रथम पुरूस्कार नीरज, सुमित दिव्यांश- राम मंदिर पर, रागिनी जानकी सोना रानी- विद्यालय मॉडल पर, आकांक्षा, चाहत कोली- कृषि मौसम परिवर्तन पर दीक्षा श्रीवास्तव, सोलर रोड़ -वंश, अंशुमान, रुपेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment