---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 1, 2024

ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुरा ने वृद्ध महिला की ली सुध, कराया उपचार


बेसुध महिला परिजनों से है अंजान, सेवाभावी लोगों से मदद की आस

शिवपुरी- समाजसेवा और जनसेवा के लिए कार्यरत पिछोर क्षेत्र सेवाभावी संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुर के द्वारा जब एक असहाय वृद्ध महिला के अस्वस्थ होने की जानकारी लगी तब संस्था के अमर सिंह यादव आगे आए और सेवा कार्य करते हुए एक 90वर्षीय वृद्ध महिला को ना केवल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया बल्कि उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अशोकनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति जुगीपुर के सहयोग से 90 वर्षीय ब्रद्ध अज्ञात महिला को लूज मोशन और बायरल फीवर से पीडि़त बेहोशी के रूप में पाया जिसे लेकर तत्काल वृद्ध महिला को प्रशासन की अनुमति से 108 एम्बुलेंस की सहायता से बस स्टैंड पिछोर के पास आश्रय स्थल बीमारी से ग्रस्त वृद्ध महिला को जिला अस्पताल अशोक नगर में भर्ती कराया गया, जिसमें उपचार के बाद स्वास्थ्य लाभ मिलने पर वृद्ध महिला ने अपना नाम कोशिल्या बताया है। उक्त वृद्धा का उपचार ठीक से हों सके, इस सूचना को वृद्ध महिला के परिजनों को पता चल सके और अज्ञात वृद्धा को घर पहुंचाने में सुबिधा हों, वह दादी अभी अपने घर का पता नहीं बता पा रही है, इसलिए संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुर के द्वारा सूचना देकर सहयोग का आह्वान किया गया।

No comments:

Post a Comment