Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 3, 2024

गश्त के दौरान वन विभाग ने अवैध रफुआ, मिट्टी भरकर ले जा रहा ट्रेक्टर पकड़ा


डीएफओ के निर्देशन में रेंजर गोपाल सिंह व डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया ने की त्वरित कार्यवाही

शिवपुरी- वन सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से रफुआ और मिट्टी के होने वाले परिवहन के संबंध में वन विभाग को जरिए मुखबिर के सूचना मिल रही थी जिस पर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) सुधांशु यादव के निर्देशन में रेंजर गोपाल सिंह के सहयोग से डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया के द्वारा वन अमले के साथ मिलकर गश्त किया गया और अलसुबह करीब 4 बजे वन सीमा में अवैध रूप से होने वाले परिवहन के रूप में एक ट्रेक्टर को पकड़ा जिसमें रफुआ व मिट्टी भरा हुआ था और ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम कर कार्रवाई की गई, साथ ही मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में विशेष रूप से संजीव ओझा (कार्यवाहक वनपाल प स मोहनगढ़), नकुल शर्मा, वीरसिंह एवं सदैव शर्मा वनरक्षको का विशेष सहयोग रहा। बता दें कि लगातार वन सीमा में होने वाले अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर वन विभाग सक्रिय रहता है और जरिए मुखबिर की सूचना व गश्ती दल के द्वारा भी ऐसे कई अवैध परिवहन को पकड़ा जाता है जिसमें वन अपराध के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया जाता है।

No comments:

Post a Comment