---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 6, 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदान आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक


अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम मशीन लेकर रवाना हुए मतदान दल

शिवपुरी-लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.- क्र-4 गुना में मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान सम्पन्न कराने के लिये सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच गये हैं। मतदान केन्द्र पहुंचने पर सभी मतदान कर्मियों का स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पहारों एवं शीतल जलपान से स्वागत किया गया।

मतदान के दिन रहेगा अवकाश
मतदाताओं की सुविधा के लिये तीसरे चरण के उपरोक्त नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान दिवस (7 मई) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने संबंधित लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।

वोटर टर्न-आउट एप से नागरिक ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी
मतदान के दिन (7 मई को) भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ले सकेंगे। वोटर-टर्न आउट एप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

No comments:

Post a Comment