Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 1, 2024

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 4 पेटी सहित 2300 किलो लहान किया जब्त


शिवपुरी-
जिला आबकारी विभाग के द्वारा लोकसभा चुनावों के समय अवैध रूप से शराब का भण्डारण और निर्माण व परिवन ना इसे लेकर लगातार सतत मॉनीटरिंग व निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें 4 पेटी 192 क्वार्टर व्हीस्की सहित 23 किलो लहान मौके से जब्त किया गया और दो न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

बताना होगा कि जिला आबकारी विभाग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में आबकारी वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ पोहरी में दबिश देकर 192 क्वार्टर व्हीस्की (4 पेटी), 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2300 किलो लहान जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915  के तहत 34(1) के दो न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में आबकारी वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता पोहरी, आरक्षकों एवं मुख्य आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment