शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के निर्देश के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा एस. एन. मुकाती के मार्गदर्शन मे पुलिस चौकी मगरोनी थाना नरवर के अन्तर्गत आने वाले गांव झंडापुरा में वार्ड 10 में रहने वाले आरोपी केशव वाथम पुत्र परमू वाथम उम्र 40 साल नि.झंडापुरा द्वारा अवैध रुप से 100 लीटर शराव रखे पाये जाने पर आरोपी से शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया। मगरौनी चौकी को मुखबिर सूचना पर कस्वा गश्त के दौरान बडी मेहनत व हिकमत अमली से ग्राम झंडापुरा में वार्ड 10 में रहने वाले आरोपी केशव वाथम पुत्र परमू वाथम उम्र 40 साल नि. झंडापुरा द्वारा अवैध रुप से 100 लीटर शराव रखे पाये जाने पर आरोपी से शराव जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरी केदार सिंह यादव, उनि जूली तोमर, का.उनि मुरारी लाल यादव, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्र.आर.सोनेराम कुशवाह, प्र.आर. अजेन्द्र सिहं परिहार, आर.राघवेन्द्र सिहं तोमर, आर.देबेन्द्र परिहार, आर.गजराज वघेल, आर.भारत वघेल की सराहनीय भूमिका रही।
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के निर्देश के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा एस. एन. मुकाती के मार्गदर्शन मे पुलिस चौकी मगरोनी थाना नरवर के अन्तर्गत आने वाले गांव झंडापुरा में वार्ड 10 में रहने वाले आरोपी केशव वाथम पुत्र परमू वाथम उम्र 40 साल नि.झंडापुरा द्वारा अवैध रुप से 100 लीटर शराव रखे पाये जाने पर आरोपी से शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया। मगरौनी चौकी को मुखबिर सूचना पर कस्वा गश्त के दौरान बडी मेहनत व हिकमत अमली से ग्राम झंडापुरा में वार्ड 10 में रहने वाले आरोपी केशव वाथम पुत्र परमू वाथम उम्र 40 साल नि. झंडापुरा द्वारा अवैध रुप से 100 लीटर शराव रखे पाये जाने पर आरोपी से शराव जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरी केदार सिंह यादव, उनि जूली तोमर, का.उनि मुरारी लाल यादव, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्र.आर.सोनेराम कुशवाह, प्र.आर. अजेन्द्र सिहं परिहार, आर.राघवेन्द्र सिहं तोमर, आर.देबेन्द्र परिहार, आर.गजराज वघेल, आर.भारत वघेल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment