Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 23, 2024

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान : बूथ पर पिलाई गई पोलियो की दवा


जिले भर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विधायकगणों ने किया शुभारंभ

शिवपुरी-पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 जून को 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। बूथ का उद्घाटन शहरी क्षेत्र शिवपुरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, जवाहर कॉलोनी शिवपुरी में विधायक देवेन्द्र जैन व नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा किया गया। उक्त उद्घाटन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर उपस्थित थे।

सामु स्वा.केन्द्र सतनवाडा में विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा किया गया। विकासखण्ड पोहरी में पूर्व मंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश राठखेडा व मण्डल अध्यक्ष  आशुतोष जैमिनी, विकासखण्ड नरवर अन्तर्गत प्रा.स्वा.केन्द्र मगरौनी में विधायक रमेश खटीक, विकासखण्ड बदरवास में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, विकासखण्ड करैरा में मण्डल अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, विकासखण्ड खनियाधाना में पार्षद सत्यप्रकाश भरदेलिया, विकासखण्ड पिछोर में उपाध्यक्ष मनीराम लोधी, विकासखण्ड कोलारस में विधायक महेन्द्र यादव के द्वारा किया गया।

शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में रविवार को जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, इस अभियान में ढाई लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाई जायेगी। इसके लिये जिले भर में 2300 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें 56 ट्रांजिट बूथ जो कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डो एवं 40 मोबाईल टीम के माध्यम से घूमंतू जातियों सडक निर्माण, केशर, ईट-भट्टो पर स्थित माइग्रेटिंग जनसंख्या में पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अभियान में करीब 4600 कर्मचारी व 250 सुपरवायजर की ड्यूटी लगाई गई है। इस अभियान की जिला स्तर से एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा समस्त जनसमुदाय से अपील की गई है कि छूटे हुये बच्चों को 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment