शिवपुरी-शहर के जाधव सागर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे जिनका भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात संस्था के संजीव जैन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के बारे में उपस्थित बच्चों को जानकारी दी गई कि वह किस प्रकार से अपने ड्राइंग में रंग भरते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान करें। यहां चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी के द्वारा भी दी गई।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को संस्था की ओर से ड्राइंग प्रदान की गई जिसमें बच्चों के द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल सभी प्रतिभागियों को शीतल पर पदार्थ का वितरण भी किया गया साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को आगामी समय में कार्यक्रम आयोजित कर संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के पदाधिकारी व सदस्यों ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया जिसमें मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष सचिव के अतिरिक्त सुकेश मित्तल, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधिया,सचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, संजीव जैन, सतीश शर्मा,प्रगीत खेमरिया, नवीन मलिक, अविनाश सक्सेना, मनीष गोयल , मनोज अग्रवाल, बृजेश शर्मा, हेमंत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संजीव गुप्ता, सीमा समाधिया, सुनीता जैन, खुशबू जैन और खेल परिसर से रामपाल लोधी, सुजित सिंह, शर्मा जी, चिरोजी लाल धाकड आदि मोजूद रहे। अंत में सभी के प्रति संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा आभार प्रकट किया गया। प्रतियोगिता में 324 बच्चो ने भाग लिया और यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमे कक्षा 1 से 5 तक एवं दूसरा वर्ग कक्षा 6 से 10 तक के बच्चे शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment