---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, June 19, 2024

नगर में ट्यबवैल, बड़ी पानी की टंकी और सम्पवैलों के माध्यम से नपा के द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई


शिवपुरी-
जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन एवं एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगर पालिका सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा नगर में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान को लेकर नगर के ट्यूबवैल, बड़ी पानी की टंकी एवं सम्पवैलों व टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जा रही है।

इसी क्रम में नपा सीएमओ डा.के.एस.सगर ने बताया कि नगर में व्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए नगर पालिका शिवपुरी द्वारा जल प्रदाय हेतु 494 ट्यूबवैल, 17 बड़ी पानी की टंकी, 06 सम्पवैलों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। जिन स्थानों पर ट्यूबवैल/मडीखेडा पाईप लाइन नहीं है, वहॉं निकाय द्वारा 17 टेंकरो से जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में मडीखेडा पाईप लाईन एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट दोनो पर पूरी क्षमता से कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक को पानी सप्लाई की स्थिति में 481 ट्यूबवैलों, मडीखेडा एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट द्वारा कस्टम गेट,खारा कुंआ, आर्य समाज रोड, वृदावन धाम, श्रीराम कॉलोनी, मंषापूर्ण मंदिर, न्यू विवेकानंद, नमो नगर, बर्फ फैक्ट्री, आदर्श नगर, लुहारपूरा, तारकेष्वरी कॉलोनी, महल कॉलोनी, गौशाला रोड, कल्ल्न सॉप फैक्ट्री, कांजी कॉलोनी, हरदौल रोड, अम्बेडकर कॉलोनी, जोषी गली, खण्डेलवाल फैक्ट्री, गणेश गली, मनियर क्षेत्र आदि क्षेत्रों में सप्लाई की गई तथा 17 टेंकरों से शहर के विभिन्न स्थानों पर 140 ट्रिप द्वारा आमजन को जल प्रदाय किया गया। कल दिनांक 20.06.2024 को शहर के निम्न स्थान - नीलघर चैराहा,महल सराय,जवाहर कॉलोनी,लुधावली,बडौदी,खरज्जा गली,हसं बिल्डिग,गांधी कॉलोनी,नौहरी बछौरा,पुलिस लाईन के पीछे,बसंत विहार,विजयपुरम,इन्द्रपुरम आदि क्षेत्रो पर जल प्रदाय किया जावेगा।

No comments: