शिवपुरी- थाना कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे के द्वारा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात व आम लोगों को परेशान करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा जुलूस निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया गया है और अपराध पंजीबद्ध किया गया।
बताना होगा कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे को सूचना मिली कि शहर के विभिन्न स्थानों ग्वालियर बायपास पुराना टोल टैक्स, मटका पार्क के पास, जॉन डीयर ट्रेक्टर एजेन्सी के रोड के पार फतेहपुर, जिला चिकित्सालय के सामने, गांधी पार्क के पास कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे है जो तत्काल ही पुलिस टीमों द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी संजीव पुत्र रमेश खटीक उम्र 35 साल नि.संजय कालोनी थाना फिजीकल, इस्तियाक उर्फ कल्लू खां पुत्र स्वं. यूनिस खां उम्र 37 साल नि.संजय कालोनी, राहुल पुत्र राजकुमार प्रजापति उम्र 24 साल नि.दौलत सिंह के हाँटल के पीछे झींगुरा, चन्द्रभान पुत्र बाबूलाल जाटव उम्र 38 साल नि.विनेगा थाना इन्दार, अजय उर्फ बिड्डू पुत्र रामकिशन केवट उम्र 20 साल नि.छब्बर स्कूल के पीछे व जीतू पुत्र रतनलाल कुशवाह उम्र 20 साल नि.श्रीराम कालोनी के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ
इन सभी व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमश: इस्त.क. 106/24, 107/24, 108/24, 109/24, 110/24, 111/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया। जहां सभी आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया। थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र.आर.गजेन्द्र परिहार, नरेश यादव, रघुवीर पाल, जानकीलाल, प्रमोद वर्मा, जयकिशन, श्याम शर्मा, मनीष पचौरी, योगेश राठौड,, आर बृजेश जादौन, रविन्द यादव व विजय निगम की विशेष भूमिका रही।
थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत किया अपहृत बालक को दस्तयाब
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत फरियादी निवासी ग्राम छिपोल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.08.2024 की सुबह करीबन 11 बजे मेरा लड़का घर से भेड़ों के डेरे मटियाखरो गाँव की कहकर गया था जो न तो डेरो पर गया न ही घर वापस आया है। जिस पर से अप.क्र. 131/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आज दिनांक 27.08.24 को अपहृत बालक को दस्तयाब किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, सउनि दिनेश यादव, का.प्र.आर. आदेश धाकड, का. प्र. आर. बलवंत पाल की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment