---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 8, 2024

सराफा व्यापार संघ की बैठक आयोजित, कार्यकारिणी हुई गठित, उपाध्ययक्ष बने प्रवीण गोयल, हर्ष मित्तल कोषाध्यक्ष


अध्यक्ष तेजमला सांखला का आह्वान, सभी मिलकर सराफा हित में मिलकर करें कार्य

शिवपुरी- सराफा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संगठन का निर्माण किया गया है जिसमें सर्वानुमति से नबाब सर्राफा के संचालक तेजमल सांखला को सराफा व्यापार संघ का अध्यक्ष चुना गया और सभी सराफा व्यापारियों ने मिलकर संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष तेजमल सांखला ने भी समस्त सराफा व्यापारियों से आह्वान किया कि वह सराफा हितों को ध्यान में रखते हुए मिलकर कार्य करें और सभी मिलकर संगठन को सशक्त बनाऐं ताकि हम एक संगठित सराफा व्यापार संघ की संरचना को परिलक्षित कर सके। 

इस दौरान सराफा व्यापार संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी सराफा व्यापार संघ के अन्य साथियों को दी गर्ई। इस कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, लक्ष्मीनारायण सोनी, घनश्याम गर्ग होंगें जबकि नवगठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष का दायित्व प्रवीण गोयल को व कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल को बनाया गया। कार्यकारिणी में सचिव आदित्य गर्ग,उपाध्यक्ष प्रदीप कस्टया, सह सचिव रिकिन कोचेटा, सह कोषाध्यक्ष नारायण सोनी, कोर्डिनेटर रितेश   सांखला, मिडिया प्रभारी दिनेश गर्ग, प्रशासकीय कार्य प्रभारी संजय सांखला एवं अशोक खंडेलवाल, सेवा प्रकोष्ठ विक्रम धाकड़, विभोर खंडेलवाल, रिंकेश ठेइया, पंकज गर्ग, जगदीश सोनी, प्रेम नारायण सोनी को शामिल किया गया। 

नवगठित कार्यकारिणी ने मिलकर सराफा व्यापार संघ के हित में मिलकर कार्य करने का संकल्प इस बैठक में दोहराया। कार्यक्रम समापन पर संगठन के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रवीण गोयल के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाईयां देते हुए सशक्त संगठन बनाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान नवगठित कार्यकारिणी का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण करते हुए उन्हें सौंपे गए दायित्व की बधाईयां दी गई।

No comments: