Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 20, 2024

दिनारा मेले में भव्य प्याऊ का शुभारंभ आज, किसान नेता सतीश फौजी मित्र मण्डल करते हैं सेवा


गिरिराज जी वाले महाराज एवं दिनारा के समाजसेवी करेंगे प्याऊ का उद्घाटन

शिवपुरी-सावन के माह में श्री गुप्तेश्वर महादेव मेला दिनारा में लाखों की संख्या में लोग यहां पर आते हैं और दिनारा मेला की रौनक बढ़ाते हैं दिनारा मेला में प्रतिवर्ष दिन में कुश्तियां और रात में कई रंगारंग कार्यक्रम भी होते है। दिनारा मेला कई वर्षों से भरता आ रहा हैं। इस मेले की रौनक बढ़ाते हुए किसान नेता सतीश यादव फौजी पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उनकी टीम के द्वारा मेला के मुख्य स्वागत द्वार पर एक बहुत सुंदर पहल प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 वर्ष पूर्व शुरु की थी जो आज भी निरंतर चली आ रही है।

सन 2009 से कर रहे सेवा
इस पहल में सतीश फौजी एवं उनकी टीम के द्वारा मेले के मुख्य स्वागत द्वार पर एक भव्य प्याऊ का स्टॉल लगाया जाता है जिसमें मेले में आने वाले सभी सैलानियों का स्वागत ठंडे पानी, शरबत रुहफजा और जलजीरा का वितरण मेले आने वाले सैलानियां को किया जाता हैं यह सेवा फौजी और उनकी टीम के द्वारा सन् 2009 में शुरु की गई थी जो आज भी निरन्त चल रही हैं। ग्रामीण जनों में इस पहल की जमकर तारीफ होती है एवं हर व्यक्ति जब मेला घूमने जाता है तो पानी पीकर जाता है और जब मेला घूम कर वापस अपने घर जाता है तब भी यहां पर स्वागत गेट पर बनी प्याऊ में पानी एवं जलजीरा पीकर ही वापस जाते हैं। ऐसी पहल से दिनारा मेला में और रौनक बढ़ी है एवं क्षेत्र के लोगों के द्वारा इस प्याऊ की जमकर सराहना की जाती है और उनकी टीम को आशीर्वाद प्रदान भी बुजुर्ग लोग करते हुए जाते हैं।

No comments:

Post a Comment