Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 9, 2024

फिजियोथेरेपी शिविर में 132 मरीजों का किया उपचार


शिवपुरी-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सोमवार को फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सेन्ट्रल हॉल में किया गया।

शिविर में सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव द्वारा दीप प्रज्जलित कर एवं माल्यार्पण कर शिविर प्रारंभ किया। शिविर में अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण नागौरिया, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.सुधीर गोयल, मनोरोग चिकित्सक डॉ.योगेन्द्र रघुवंशी एवं डॉ. कोक सिंह उचारिया, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गई। उक्त शिविर में कुल 132 मरीजों को उपचार व सलाह दी गई, जिनमें साईटिका 13 मरीज, नसों की कमजोरी 11 मरीज, कमर दर्द 15 मरीज, घुटना दर्द 09 मरीज, कंधा दर्द 10 मरीज, कंधों का जाम होना 07 मरीज, स्लिप डिस्क 11 मरीज, लकवा 05 मरीज, गठिया वाय 09 मरीज, सर्वाईकल 03 मरीज, बच्चों की जन्मजात विकलांगता 07 मरीज एवं डायबिटीज एवं मनोरोग 32 मरीज से संबंधित बीमारियों का परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment