Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 7, 2024

क्षत्रियों के पर्व दशहरा के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन


कक्षा वर्ग को दो वर्गों में किया गया विभाजित

जीतने वाले प्रतियोगियों को मिलेगा ईनाम

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में सभी समाज के विद्यार्थियों में समाज के प्रति चेतना जागृत करने हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पुरुष्कार दशहरा उत्सव के समय प्रदाय किए जाएंगे। पुरुस्कार पूज्य गुरूजी श्री रघुवीर सिंह गौर के सौजन्य से प्रदाय किए जाएंगे। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु विषय -क्षत्रिय महापुरुषों का राष्ट्र के प्रति योगदान होगा। इसमें प्रथम पुरस्कार-रु5100/नगद एवं प्रमाणपत्र, द्वितीय पुरस्कार- रु.2100/नगद एवं प्रमाण पत्र , तृतीय पुरस्कार -रु.1100/नगद एवं प्रमाण पत्र, तीन सांत्वना पुरस्कार-रु 501/नगद एवं प्रमाण पत्र होंगे।

इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए  विषय -शिक्षा साहित्य कला एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में क्षत्रियों का योगदान रहेगा। इसमें प्रथम पुरुष्कार-रु.5100/नगद एवं प्रमाण पत्र द्वितीय पुरुष्कार -रु.2100/नगद एवं प्रमाण पत्र तृतीय पुरुष्कार -रु.1100/नगद एवं प्रमाण, तीन सांत्वना पुरुष्कार-रु.501/नगद एवं प्रमाण पत्र रहेगा।

यह निबंध अधिकतम 300अक्षरों में होना चाहिए। निबंध बन्द लिफाफे में दिनांक 30 सितम्बर तक सोनाक्षी कमन्युकेशन, चौहान पियाऊ पोहरी रोड पर जमा करने होंगे। लिफाफे पर नाम पता कक्षा एवं मोबाईल नंबर अंकित होना चाहिए। परिणाम दशहरा उत्सव के समय ही घोषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में जिले भर के बिद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस अलावा विशेष बात यह रहेगी। पुरुष्कार जीतने बालों के अलावा निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने बाले प्रत्येक प्रतिभागी को विशिष्ट पुरुस्कार के रूप में उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment