Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 29, 2024

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में बढ़-चढ़कर रक्तदान, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) ने की शुरूआत


आज सजाई जाएगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा, रात्रि में होगी अंताक्षरी प्रतियोगिता

शिवपुरी-रक्तदान महादान के अभियान को सार्थक करते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा इन दिनों मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें समाजजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही आज 30 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को अनाज से सजाया जाएगा और रात्रि में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

अग्रसेन जयंती महोत्सव का यह भव्य आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, महिला संयोजक श्रीमती लवली सिंघल, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), सह संयोजक विकास गोयल (सुमत हार्डवेयर), भोजन व्यवस्था संयोजक श्याम गुप्ता चैनू, महेन्द्र गोयल (ककरौआ वाले), वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, चल समारोह संयोजक विवेक सेठ सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल (गोंद वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद ठेईया, श्रीमती रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रिषी गोयल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री अमन गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल व श्रीमती शिल्पी गोयल एवं मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन (खतौरा वाले), महामंत्री रामेश्वर बिन्दल (कोलारस वाले), कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण गुप्ता(भटनावर वाले) के निर्देशन में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रविवार 30 सितम्बर को मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान करने की शुरूआत जयंती महोत्सव सहसंयोजक घनश्याम गुप्ता तिघरी की ओर से आगे आकर रक्तदान कर किया गया। इसके बाद एक-एक कर समाजजनों ने आगे आकर रक्तदान किया और 26 यूनिट रक्तदान हुआ। इस रक्तदान शिविर के संयोजक अमित गोयल सेठ व शुभम गर्ग मामा रहे जबकि विशेष सहयोगियों में रक्त एकत्रित करने वाली टीम में भानुप्रताप रैकवार व उनके सहयोगी शामिल रहे। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, राजेश सिंघल, पूर्व प्राचार्य एल.डी.गुप्ता, मंच संचालक गणेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे। यहां जिला चिकित्सालय व मेडीकल कॉलेज में रक्त की उपलब्धता के लिए आवश्यक रक्तदान हेतु रक्तदाताओं ने अपने नाम पंजीकृत कराए जो भविष्य में आवश्यकता पडऩे पर रक्तदान करेंगें। 

प्रतिभागियों और समाजजनों की सेवा में किए जा रहे अनेकों सेवा कार्य

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में समाजजनों की सेवा के लिए अनेकों सेवा कार्य समाजजनों के द्वारा किए जा रहे है जिसमें प्रतिदिन दोपहर के समय आयेाजित होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए जयंती महोत्सव सहसंयोजक घनश्याम गुप्ता तिघरी की ओर से प्रतिदिन पकौड़ी एवं रात्रि में पेटीज वितरण व 30 सितम्बर को जयंती महोत्सत अध्यक्ष गौरव सिंघल व सह संयोजक विकास गोयल की ओर से आज मंगोड़े, महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल होटल सिव्लवर स्पून की ओर से पावभाजी, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल पंसारी व सहमंत्री अमन गोयल की ओर से पानी के बतासे, शुभम गर्ग मामा की ओर से पेटीज का वितरण किया जाएगा। 

आज अनाज से सजेगी महाराजा अग्रसेन प्रतिमा व होगी अंताक्षरी प्रतियोगिता 

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आज 30 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दोप.2 से 3 बजे तक फूलों से रंगोली, दोप.3 से 4 बजे तक अग्रवाल गल्र्स वूमेन क्वीन कॉन्टेस्ट, सायं 4 से 5 बजे तक अनाज से महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा को सजाओ प्रतियोगिता होगी जबकि सायं 4:30 से 5:30 बजे तक हाउजी एवं रात्रि 8 बजे अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी।

No comments:

Post a Comment