---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 29, 2024

नवरात्रि महोत्सव एवं गरवा डांडिया की तैयारियां शुरू,3 अक्टूबर को गांधी पार्क में विराजमान होंगी मां दुर्गा


मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा नौ दिन होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

शिवपुरी। नवरात्रि महोत्सव एवं गरवा डांडिया को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है 3 अक्टूबर को विराजमान होंगी मां दुर्गा शहर में विभिन्न जगहों पर होंगे धार्मिक आयोजन। इसी तारतम्य में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव वेलफेयर सोसायटी के द्वारा शहर के गांधी पार्क में भव्यता से विराजमान होंगी मां दुर्गा जिसकी तैयारियां मानव वेलफेयर सोसायटी ने प्रारंभ कर दीं हैं। बता दें कि प्रत्येक वर्ष मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा विशाल और भव्यता से मां का दरबार तथा पंडाल की साज सज्जा की जाती है और नवरात्रि के नौ दिवस तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होते हैं।

जानकारी देते हुए मानव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश जैन एवं एडवोकेट संतोष शिवहरे ने बताया कि 3 अक्टूबर को मां दुर्गा के विराजमान होने के साथ नौ दिवस तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें भजन संध्या लाइव गरबा एवं गरवा डांडिया प्रतियोगिता जो की तीन ग्रुप में आयोजित होगी प्रथम प्रोफेशनल ग्रुप,सीनियर स्कूल ग्रुप और जूनियर स्कूल ग्रुप में होगी। मटकी सजाओं प्रतियोगिता, रंगोली, प्रतियोगिता, भारतीय परिधान प्रतियोगिता, शस्त्र शौर्य प्रदर्शन (वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह तोमर टीम द्वारा) बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता सहित मां दुर्गा की महाआरती हजारों दीपों के साथ होगी। मानव वेलफेयर सोसायटी ने बताया कि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रतिदिन सामाजिक संस्थाओं का सम्मान भी किया जाएगा। प्रतिदिन आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही 12 अक्टूबर को सायं 8 बजे  विशाल रावण दहन,नृत्य नाटिका राम रावण युद्ध के साथ 10 दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होगा। संपूर्ण कार्यक्रम भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के अनुसार होंगे। समिति द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम  में अपनी उपस्थिति की प्रार्थना की है।

No comments:

Post a Comment