---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 20, 2024

सेवानिवृत्त डिपो मैनेजर रहे समाजसेवी राजकुमार आद्या का निधन, नगरवासियों ने जताई शोक संवेदनाऐं


शिवपुरी-
अपने समय में मध्यप्रदेश सड़क निगम के रूप में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर पुराना बस स्टैण्ड परिसर में संचालित होने वाले रोड़वेज में डिपो मैनेजर के रूप में सेवानिवृत्त हुए समाजसेवी राजकुमार आद्या का गत दिवस निधन हो गया। आद्या परिवार में हुए इस निधन की खबर से शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई और अंतिम यात्रा सहित शुक्रवार को स्थानीय गुरूद्वारा परिसर में शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी, प्रबुद्धजन एवं बस संचालक आदि के द्वारा एकत्रित होकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति शोक संवेदनाऐं जताई और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। बताना होगा कि स्व.राजकुमार आद्या अपने पीछे उन्हीं के पदचिह्नों पर चलने वाले पुत्र हिमांशु आद्या व पुत्रवधु श्रीमती मोनिका आद्या एवं पौत्रगण समर आद्या व अहान आद्या को छोड़ गए है। दु:ख की इस घड़ी में शहरवासियों ने डिपो मैनेजर के रूप में स्व. राजकुमार आद्या के जीवन काल का स्मरण किया और आज उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर हिमांशु आद्या भी बस संचालन के कार्य में आगे आए और राजेश्वरी व कल्पना टे्रवल्स नाम से बस का संचालन किया जिसमें प्रतिदिन हजारों नागरिक मप्र सहित उत्तरप्रदेश व दिल्ली तक की आरामदया यात्रा कर रहे है।

No comments: