---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 24, 2024

कार्य में लापरवाही बरतने वाली एएनएम निलंबित


शिवपुरी-
पोहरी विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र खटका पर पदस्थ एएनएम को कार्य में लापरवाही बरतने पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा निलंबित करने की कार्यवाही की है। निलंबन के दौरान  मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरबर रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कार्य में कसावट के कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशों का पालन करते हुए पोहरी विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र खटका पर पदस्थ एएनएम विमला तिर्की को आज निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन की बजह उप स्वास्थ्य केन्द्र पर न रहना, सूचना करने के बावजूद सेक्टर बैठक में भी न आना, स्वास्थ्य विभाग के अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की एंट्री भी नही करना प्रमुख है। जिसकी वजह से प्रसूताओं को समय पर शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त नही हो पाती है। 

इस बजह से सीएम हेल्प लाईन पर शिकायतें होती है। सीएमएचओ ने बताया कि कार्य में लापरवाही के चलते पूर्व में भी एएनएम विमला र्तिकी को कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं लेकिन उनके भी इनके द्वारा संतुष्टि पूर्ण प्रति उत्तर प्रदान नही किए है। जिसके चलते आज खटका उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम विमला तिर्की को निलंबित कर दिया। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाहन भत्ते की पात्रता होगी तथा मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरबर रहेगा।

No comments: