---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 19, 2024

भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान : जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने सक्रिय सदस्य बन, की जिले में अभियान की शुरुआत



शिवपुरी।
आज भाजपा जिला कार्यालय शिवपुरी में सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण किया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जैन, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी, केप परमार सहित अन्य लोगों ने पार्टी की सक्रिय सदस्यता ली। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष से राजू बाथम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश सदस्यता 2024 अभियान में सभी कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी जिले में 2,82,146 नए सदस्यों के साथ ऐतिहासिक सदस्यता की है और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कम से कम 50 सदस्य बनाएं और भाजपा के सक्रिय सदस्य बने। शिवपुरी के सभी मंडलों में पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय सदस्य बनकर इतिहास बनाएंगे। पार्टी के संविधान के अनुसार प्राथमिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बन सकते हैं। सक्रिय सदस्यता अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment