Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को जोनकॉन अवार्ड सेरेमनी में मिले 15 अवार्ड


शिवपुरी-
अपने सेवा कार्योे से सभी को प्रभावित करने वाली समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा की गई सेवा गतिविधियों के आधार पर ग्वालियर में आयोजित जोनकॉन अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ जेसीआई इंडिया मण्डल में संस्था को कई अवार्ड प्रदाय किए गए। इसमें स्टार लो ऑफ जोन भी शामिल है। यह अवार्ड संस्था को आउटस्टैंडिंग न्यू लोकल के रूप में प्राप्त हुआ।
जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स संस्था अध्यक्ष जेसी सुश्री वैष्णवी पाराशर ने बताया कि गत दिवस ग्वालियर में संस्था
जेसीआई शिवपुरी रोयल्स को आउटस्टैंडिंग न्यू लोकल ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ जेसीआई इंडिया मण्डल 6 में स्टार लो ऑफ जोन प्राप्त हुआ।

इसके साथ ही जेसीआई मण्डल 6 का जोन अवार्ड कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने सहभागिता की। ग्वालियर में आयेाजित जोनकॉन सेरेमनी अवार्ड का शीर्षक अस्तित्व रहा जिसमें इस दो दिवसीय अवार्ड सेरेमनी में जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा अपनी सहभागिता पूर्ण रूप से दिखायी गई, जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को आउटस्टैंडिंग न्यू लॉ ऑफ जोन एवं आउट स्टैडिंग स्टार लॉ ऑफ जोन का अवार्ड प्राप्त हुआ। संस्था अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एशिया पेसीफिक एरिया कॉन्फ्रेंस(एएसपीएसी) कंबोडिया में सहभागिता के लिए भी मंडल 6 के अध्यक्ष द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को जेसीआई के विभिन्न पोर्टफ़ोलियों में उनके कार्यो के लिए भी अवॉर्ड्स मिले एवं आउटस्टैंडिंग सेकेट्री ऑफ जोन अवार्ड जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के सचिव जेसी अंकित सक्सेना को रनरअप का अवार्ड मिला एवं आउटस्टैंडिंग न्यू लेडी मेम्बर ऑफ जोन के पुरूस्कार में जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की सदस्य जेसी सुभाषिणी आचार्य रनरअप रही। इसी के साथ जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को कुल 15 अवॉर्ड्स प्राप्त हुए। इस अवार्ड सेरेमनी में अध्याय अध्यक्ष जेएफएम एड. वैष्णवी पाराशर, मेंटर जेएफ़एम अनु मित्तल, पैट्रन जेएफ़एम किरण उप्पल, सचिव जेसी अंकित सक्सेना एवं जेसी सुभाषिणी आचार्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment