Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 6, 2024

ग्वालियर में शिवपुरी कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी में मूंगफली किस्म गिरनार-4 का लगाया स्टॉल


अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया जायजा

शिवपुरी-ग्वालियर संभाग कार्यालय में सोमवार को खरीफ वर्ष 2024 की समीक्षा एवं रबी वर्ष 2024-25 की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विभिन्न विभागो की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें शिवपुरी कृषि विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी में स्टॉल रखा गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शिवपुरी जिले की मूंगफली की किस्म गिरनार- 4 की प्रशंसा की गई।
कृषि विभाग के उपसंचालक डॉ यू एस तोमर ने बताया कि शिवपुरी जिले में मूंगफली की वोनी 190000 हैक्टेयर क्षेत्रफल में की गई हैं जिसमें गिरनार-4 किस्म की वोनी 200 हैंक्टेयर क्षेत्रफल में हुई हैं। जिसमें गिरनार-4 किस्म का ब्रीडर (प्रजनक) बीज एफपीओ के माध्यम से मंगाकर करैरा विकासखण्ड के 200 हैक्टेयर क्षेत्रफल में वोनी की गई। गिरनार-4 किस्म में आँलिक  एसिड की मात्रा 80 प्रतिशत से अधिक होने एवं कोलेस्ट्राल की मात्रा कम होने से हृदय रोगो के लिए लाभकारी पाई गई है। इस किस्म का बाजार मूल्य अन्य किस्मों की अपेक्षा अधिक प्राप्त होता हैं। एपीसी के द्वारा शिवपुरी जिले के बैरा? तहसील में मछली पालन (उत्पादन) हेतु किये जा रहे केज कल्चर की भी प्रसंशा की गई।

No comments:

Post a Comment