---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 6, 2024

70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड


कैंप में जाकर बनवाएं अपने आयुष्मान कार्ड

शिवपुरी-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही समस्त जनपद सीईओ और सीएमओ को भी बैठक में निर्देश दिए हैं। अभी अभियान चलाकर 11 नवंबर तक 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों के और कर्मकारमंडल में पंजीकृत कर्मकार या निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है। इसमें संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड और समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। जिले में लगभग 82 हजार कर्मकार है जिनके आयुष्मान कार्ड बनना है। इसके लिए टीम लगाकर काम करना होगा। कैंप में स्वास्थ्य विभाग की आशा और आशा सुपरवाइजर रहेंगे। इसके साथ ही समस्त सीएमओ और सीईओ को वार्ड प्रभारी और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम रोजगार सहायक और सचिव को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। वार्डवार और ग्राम पंचायतवार कैंप लगाने के निर्देश बैठक में दिए हैं। इस श्रेणी के जो भी पात्र व्यक्ति हैं। वह अपने क्षेत्र की आशा और आशा सुपरवाइजर से और ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित पंचायत सचिव और शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी से भी संपर्क कर सकते हैं। जो भी पात्र हैं वह कैंप में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें।


शहर के पार्कों में पहुंची स्वास्थ्य टीम और बनाए आयुष्मान कार्ड
सुबह के समय शहर के बुजुर्ग अपने आसपास क्षेत्र के पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं। इस अवसर का उपयोग करते हुए सुबह के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के प्रमुख पार्कों में पहुंची और वहां कैंप लगाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषीश्वर ने बताया कि शिवपुरी शहर में वीर सावरकर पार्क, पटेल पार्क और गायत्री पार्क में सुबह आयुष्मान टीम में पहुंचकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जिसमें वीर सावरकर पार्क में 27, पटेल पार्क में 10 और गायत्री पार्क 9 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए सभी को बताया कि आपके आसपास अन्य बुजुर्ग जो श्रेणी में आते हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है वह भी अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें ताकि बीमारी में आवश्यकता होने पर इलाज के समय 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराया जा सके।

No comments: