Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 6, 2024

गरिमामयी मनाई गई कै.माधौ महाराज की जयंती


शिवपुरी।
कै.श्रीमंत माधो राव सिंधिया प्रथम की जयंती प्रात 10.30 बजे माधो महाराज जी की प्रतिमा स्थल माधव चौक पर सादगी पूर्ण मनाई गई। समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना भैया, संयोजक मोहन मधुर, उपाध्यक्ष राहुल गर्ग, राजकुमार शर्मा राजू, एडवोकेट जितेंद्र गोयल, वासुदेव राठौर, उत्तम बंसल, ब्रज दुबे ने इस अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता वनस्थली, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर बताशे वाले, हरबीर सिंह रघुवंशी एवं इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित राजनैतिक, सामाजिक, एवं गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में संमिलित होने पर आभार व्यक्त किया है। आयोजकों में इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में बताया कि इस समिति का गठन वर्ष 1976 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त माधव राव सिंधिया के निदेशन में किया गया था तब से लेकर अब तक लगातार प्रति वर्ष शिवपुरी की स्थापना करने बाले कै. माधौ महाराज प्रधम को स्मरण करते हुए बताया कि दूर दृष्टि पूर्ण सौ वर्ष पूर्ण उनके द्वारा किये गए निर्माण कार्य किये गए।

No comments:

Post a Comment