Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 6, 2024

कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया समारोह समिति ने कै.माधौ महाराज पर अर्पित की श्रद्धांजलि


शिवपुरी-
समाजसेवा के लिए समर्पित रहने वाले कै.श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज)समारोह समिति, शिवपुरी के द्वारा कै.माधौ महाराज सिंधिया प्रथम की जयंती छत्री परिसर में मनाई गई। इस जयंती समारोह में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वप्रथम कै.माधौ महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके व्यक्तित्व को लेकर चर्चा की। जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज)समारोह समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला,कार्यकारी सदस्यगण आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर छत्री ट्रस्ट प्रबंधक अशोक मोहिते के द्वारा कै.माधौ महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सभी ने मिलकर कै.माधौ महाराज अमर रहे के जयघोष लगाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां गोष्ठी के रूप में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment