---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 23, 2024

खाद अधिक मूल्य में न बेचा जाए, किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो : कलेक्टर



समस्त एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

शिवपुरी-जिले में अभी खाद वितरण किया जा रहा है। खाद वितरण में किसी प्रकार की कालाबाजारी ना हो। कहीं भी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद न बचा जाए। इस पर निगरानी की जाए। यह निर्देश कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को खाद्य वितरण केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं।

जिले में प्रतिदिन खाद की उपलब्धता के आधार पर व्यवस्था बनाते हुए खाद वितरण केंद्रों से खाद का वितरण किया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक डॉ यू एस तोमर ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित डीएपी उर्वरक अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जब मौके पर शनिवार को थाना प्रभारी राज सिंह एवं उर्वरक निरीक्षक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. करैरा वाय.एस. यादव शाखा प्रभारी नवदीप जैन क्षेत्रीय ग्रामीण कृ. वि.अधि. पी.के.जैन एवं अन्य स्टॉफ के साथ निरीक्षण करने पर किसी भी उर्वरक विक्रेताओं के पास डीएपी नहीं पाया गया। कृषक सुशील कुमार निवासी ग्राम मामोनीकलां द्वारा उचित मूल्य से अधिक दामों पर डीएपी क्रय किया गया है। 

इस संबंध में  कृषक के घर जाकर किसान से बात करने पर कृषक के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा डीएपी उर्वरक नहीं खरीदा गया है, उसने बताया कि मेरे द्वारा भारत एनपीके 20:20:0:13 एवं सिंगल सुपर फास्फेट जिकटैड खरीदा गया है जिसका परिवहन किसान द्वारा अपनी स्वंय की मोटर साईकिल से किया गया है। उन्होंने बताया है कि जिले में वर्तमान में 24536 मै. टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 7076 मै. टन यूरिया, 1618 मै.टन डीएपी, 1825 मै.टन एनपीके, 13544 मै. टन एसएसपी, 473 मै. टन एमओपी उपलब्ध है।

No comments: